मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में शनिवार को जनपद के बाबू आकाश विक्रम सिंह आईटीआई कॉलेज व रामशिला पैरामेडिकल टेक्निकल आईटीआई कॉलेज ताजोपुर में राजकीय आईटीआई कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना चेयरमैन कन्हैयालाल जायसवाल व अन्य अतिथियों द्वारा दर्जनों छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
टैबलेट वितरण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर स्थित उक्त दोनों आईटीआई कॉलेज पर मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय आईटीआई कॉलेज मोहम्मदबाद गोहना चेयरमैन कन्हैया लाल जायसवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कहाकि इनका सदुपयोग करें तभी उद्देश्य होगा पूरा। विशिष्ट अतिथि फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों से कहाकि वैसे तो सभी के पास स्मार्टफोन है, लेकिन वह इनका केवल अपनी पढ़ाई और ज्ञान प्राप्त करने के लिए सदुपयोग करें। अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज महामंत्री अनमोल राय, उपाध्यक्ष श्रीराम जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्र छत्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरित किया। इस योजना से लाभान्वित होने वालों में राकेश कुमार यादव, सुधीर गुप्ता, राजेश कुमार, श्रवण प्रजापति, रोशन, सरोज कुमार, सर्वजीत सौरव मौर्या सूरज यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्रा सम्मिलित रहे। आगंतुकों का आभार व स्वागत प्रबंधक संजय सिंह व विद्यालय परिवार ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य आरबी यादव, अंशु सिंह, सरोज श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन संजय सिंह ने किया।