जन्मदिन पर याद किए गए शहीदे आज़म भगत सिंह
उत्तर प्रदेश किसान सभा कार्यालय रतनपुरा जनपद मऊ में शहीदे आज़म भगत सिंह की जन्म जयंती बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई
उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आकाशवाणी और दूरदर्शन के लोकगीत कलाकार श्री विपिन बिहारी पाठक ने शहीद ए आज़म भगतसिंह के जन्मदिन पर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को "जरा याद करो कुर्बानी" झूमने और सोचने पर मजबूर कर दिया। जन्म जयंती समारोह के मुख्य अतिथि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव निसार अहमद ने शहीदे आज़म भगतसिंह के संस्मरणों को सुनाते हुए कहा आज के परिस्थितियों में भगत सिंह की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है, जब लोगों की अभिव्यक्ति पर घात हो रहा हो जहां अपने उचित मांगों के समाधान के लिए आंदोलनरत किसानों, बेरोजगार नौजवानों,महिलाओं पर जुल्म हुआ देखकर न्याय की भीख मांग रही जनता पर दमन चक्र चलाए जा रहे हैं। उन परिस्थितियों में बरबस ही भगत सिंह और उनके साथियों की याद ताजा हो जाती है। तब याद आता है कि "जुर्म वहीं होता है ,जहां कायर बसते हैं"
अपने अध्यक्षीय भाषण में कामरेड देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हमारे देश के महापुरुष एवं शहीद जवान जिन्होंने आजादी की लड़ाई को लड़ा पूजनीय ही नहीं अनुकरणीय भी हैं। हमें उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए उनके लिखित किताबों को पढ़ना चाहिए ! हम केवल अपने पूर्वजों को पूजते चले आ रहे हैं, उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि को मना कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं। जबकि जरूरत है उनका अनुकरण करना उनके बताए रास्ते पर चलना।
जयंती समारोह में मुख्य रूप से सीपीआई के बलिया जिले के रसड़ा ब्लाक के सचिव कामता यादव, जितेंद्र राजभर, मुन्ना यादव, जसवंत यादव, धर्म चंद यादव सतीश यादव, अवधेश यादव, रामप्यारे गौतम, रामाज्ञा कवि, श्रवण कुमार, डॉ निर्मल राजभर, एकलाख अहमद, मुद्रिका राजभर, रामबचन यादव रमाकांत राजभर, शिव भजन संतोष सन्यासी, नंदा राजभर, राम ध्यान सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।