घोसी, मऊ। जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक इलामरन जी के निर्देश पर घोसी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
इस संबंध में घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और अराजक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सतर्क है।
धार्मिक भावना आहत करने पर दो गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, धरौली निवासी मुजाहिद पुत्र तौफीक और करीमुद्दीनपुर निवासी अहमद रजा पुत्र मुस्तफा रजा ने ट्विटर पर धार्मिक भावना को आहत करने वाला आपत्तिजनक पोस्ट किया था। पोस्ट सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
सार्वजनिक स्थल पर स्टंट करने वाले दो युवक दबोचे गए
एक अन्य मामले में पकड़ी गांव निवासी राम लखन पुत्र राधेश्याम और कृष्णा सोनकर पुत्र महेश सोनकर को सार्वजनिक स्थल पर बाइक से स्टंट करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्रवाई से लोगों में संतोष, असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप
घोसी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन में राहत और भरोसा बढ़ा है, जबकि असामाजिक तत्वों में भय का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि घोसी क्षेत्र में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।