जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ श्री रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में  जिला कारागार, मऊ में विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान डा0जी0सी0 पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कारागार, मऊ में एक एन0जी0ओ0 के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए 14 बन्दियों को वालंटियर नियुक्ति किया गया है। इन 14 बन्दी वालंटियरों को विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही कारागार के 27 बन्दीगण की टी0बी0 जांच की गयी।
सचिव द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों को जेल ई-लोक अदालत के संबंध में बताया गया तथा उन्होंने बताया कि कैदी अपने मामलों का जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर निस्तारण जेल ई-लोक अदालत में करा सकते है, इसके साथ ही कैदियों को प्ली बार्गेनिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। जिला कारागार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का सचिव द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कैदियों को प्रदान किये गये विधिक सहायता के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गयीें साथ ही साथ पी0एल0वी0 को बन्दियों को विधिक सहायता के लिए प्रेरित किया गया । मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बंध में कैदियों को जानकारी प्रदान की गयी। सचिव द्वारा कोविड-19 के दौरान जिन बच्चों के माता पिता का मृत्यु हो गयी है, उनके अभिभावक को शासन से मिलने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी। डा० जी०सी० पाठक द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के बाबत बताया गया कि किस प्रकार का भोजन पोषण हेतु लेना चाहिए।
साथ में मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जी0सी0 पाठक द्वारा धूम्रपान व मद्य निषेध एवं नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला कारागार के 474 कैदियों की एच0आई0वी0 की जांच की गयी, शेष कैदियों की जांच दिनांक 14.09.2022 को की जायेगी तथा उन्हें एड्स के घातक दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जायेगा। जेल में स्थित महिला कैदियों के साफ सफाई एवं सैनिटरी यूज के सम्बंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जागरूक किया गया। डी0पी0एम0 डा0 नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने एच0आई0बी0 एड्स पर विस्तार पूर्वक बन्दियों को जानकारी प्रदान की गयी । श्री जयन्ती सिंह, श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री हरिश्चन्द्र, श्री अभिनव कुमार एवं श्रीमती अनीता मौर्या, श्री उदयभान सिंह, श्री विरेन्द्र वर्मा एवं श्री आनंद राय द्वारा बन्दियों का परीक्षण किया गया।  
विधिक साक्षरता शिविर में डा0जी0सी0 पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी,श्री नागेश सिंह, जेलर, श्री अवनीश सिंह, उप जेलर, श्री अमर कुमार सिंह, उप जेलर, डा0 परविन्द्र कुमार, कारागार चिकित्सक, श्री एम0ए0 खाॅ, फार्मासिस्ट, श्री नागेन्द्र पाण्डेय, डी0पी0एम0 एच0आई0बी0 एड्स, पी0एल0वी0 जिला कारागार एवं कैदी जन तथा जिला कारागार के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।