500 रुपये हर माह पौष्टिक आहार हेतु दिये जाते हैं जिले में सीएमओ ऑफिस के सभागार में 21 क्षय रोगियों को निःशुल्क पुष्टाहार वितरित किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल ने बताया कि यह एक पुनीत कार्य है। इसके लिए जन-जन को आगे आना होगा। उन्होंने जिले के चिकित्सकों से भी अपील की है कि क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आएं और उनकी पीड़ा को कम करने का प्रयास करें। सरकारी स्तर पर दवाएं दी जा रही हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गिरजेस चंद्र पाठक ने बताया जिले में एक अप्रैल 2018 के बाद से चल रहे निक्षय पोषण योजना के तहत खाते में 500 रुपये हर माह पौष्टिक आहार हेतु दिये जाते हैं। मरीज की सुविधा के लिए उनके निवास के नजदीक ही डॉट्स केंद्र बनाये गए हैं जिन रोगियों में टीबी के संभावित लक्षण पाए जाते हैं। उनको जिला अस्पताल में स्थापित ड्रग रेजिस्टेंट (डीआर) टीबी सेन्टर में भर्ती कर इलाज शुरू किया जाता है तथा बलगम की जांच के लिए बीएचयू भेजा जाता है। इसके साथ ही टीबी की सभी प्रकार की जांच एवं इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। जिले के सभी सरकारी एवं स्वैच्छिक संगठनों के चिकित्सालयों में टीबी की जांच व इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।
डीटीओ डॉ जीसी पाठक ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। फेफड़ों के अलावा नाखून एवं बाल को छोड़कर शरीर के किसी भी भाग में टीबी हो सकती है। अन्य रोगों के मुकाबले टीबी दुनिया भर में दूसरा सबसे बड़ा जानलेवा रोग है। इसके उन्मूलन हेतु भारत सरकार द्वारा 2025 तक भारत टीबी से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसएन खत्री ने बताया कि क्षय रोगियों को नियमित दवाएं लेने, शुद्ध हवा, पानी और प्राणायाम करने की जानकारी दी गई। टीबी रोगियों को नियमित रूप से दवाओं का सेवन करना चाहिए तभी उन्हें मुक्ति मिल पाएगी। सोसाइटी द्वारा गोद लिए गए 21 क्षय रोगियों को सीएमओ ऑफिस के सभागार में पुष्टाहार वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देव भास्कर तिवारी उपसभापति, इंजीनियर वीरेंद्र महासचिव, डॉ. जीसी पाठक जिला क्षय रोग अधिकारी, मोहम्मद तय्यब पालकी कोषाध्यक्ष, रमाकांत पांडेय, शमीम अहमद एवं प्रदीप सिंह ने क्षय रोग के कारण एवं निवारण पर विस्तार से चर्चा की और पुष्टाहार वितरित किया। लोगों ने एक स्वर में मऊ जनपद को क्षय रोग से मुक्त कराने का संकल्प लिया और कहा कि प्रतिमाह हम पुष्टाहार वितरित करते रहेंगे। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र इंजीनियर ने सभी के प्रति आभार जताया।