घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष ने रेल मंत्रालय जाकर दिया ज्ञापन

 घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने रेल मंत्रालय दिल्ली जाकर रेलवे बोर्ड के चेयर मैन के नाम आमान परिवर्तन के कार्य में तेजी लाने के लिए 4 सूत्रीय ज्ञापन चेयरमैन साहब के न रहने के कारण पी, आर, ओ, श्री ओमप्रकाश जी को दिया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने धीमी गति से काम होने के कारण अभी तक घोसी तक भी ट्रैक नहीं बिछा, बताते चलें कि बीच में ठीकेदारों ने कहा कि मिट्टी न मिलने के कारण कार्य नहीं हो पाया तब अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने साथियों से बात करके भरपूर मात्रा में मिट्टी दिलाने का कार्य घोसी संघर्ष समिति घोसी ने किया तब जाकर मिट्टी डालने का कार्य तेजी से शुरु हो गया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने यह भी अपने ज्ञापन में लिखा है कि अति शीघ्र इस कार्य को पूरा किया जाय और इस ट्रैक को मऊ जाने वाली ट्रैक से जोड़ दिया जाए जिससे वाराणसी, दिल्ली, मुंबई को जाने वाली गाड़ी का संचालन हो सके,
अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि 2022 में सारे कार्य पूर्ण करके, ट्रैक के साथ साथ सभी स्टेशनों को बनाकर ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया जाए जिससे आमजनमा नस को सुविधा उपलब्ध हो सके,, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि यदि नवंबर माह तक ट्रेनों का संचालन शुरु नहीं हुआ तो घोसी संघर्ष समिति घोसी धरना प्रदर्शन, आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगी, सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी कहा कि हम लोग संघर्ष करने में पीछे नहीं हटेंगे, संरक्षक मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, जियाउद्दीन खान, सुदर्शन कुमार, महामंत्री खुर्शिद खान, नौशाद खान, बदरुल इस्लाम, राजेश जायसवाल, राजेश सिंह, हरेंद्र चौरसिया, वसीउल्लाह, अरविंद मौर्या, साहित सभी ने अपना अपना योगदान दिया।