श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक घरों में बाबा भोलेनाथ की पूजा के साथ साथ कुलदेवता एवं कुल गुरु की पूजा अर्चना की जाती है ।इसी क्रम में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा मऊ की नगर शाखा मऊ की क्षेत्रीय इकाई मिर्जा हादी पुरा के तत्वाधान में स्थानीय श्री शीतला माता धाम परश्रावणी पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल गुरु संत गणिनाथ जी महाराज की पूजा के साथ साथ समग्र देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रमुख राम दास गुप्ता ने बताया कि श्रावण मास सभी मासो में उत्तम मास कहा जाता है। विशेषकर पूजा पाठ इत्यादि के लिए यह महीना का महत्व और भी अच्छा होता है इसलिए इस माह में कुल गुरु संत गणिनाथ जी के लिए हवन पूजन किया गया तथा साथ सात प्रकार के अनाजों को मिलाकर सतंजा तथा खीर का प्रसाद चढ़ाया गया ।इस अवसर पर समाज के प्रमुख नगर के संरक्षक डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि संत गणिनाथ जी महाराज ने समाज को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित कर एक नया सोपान दिया है ।उनके जीवन के आदर्शों को हम अपने जीवन में लगा में आज की पूजा की सच्ची साधना यही है। इस अवसर पर हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले अच्छिता गुप्ता सपना गुप्ताअमन गुप्ता आर्यन प्रकाश वैष्णवी गुप्ता को माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमराज मद्धेशिया दिलीप मद्धेशिया ओमप्रकाश मद्धेशिया नवनीत गुप्ता रणजीत गुप्ता विधि चंद ओमकार गुप्ता वेद प्रकाश गुप्त संजय गुप्ता राम विलास गुप्ता मनीष मद्धेशिया राहुल गुप्ता अनूप मद्धेशिया विजय गुप्ता अजय मद्धेशिया विनोद गुप्ता समेत सैकड़ों नर नारी तथा बच्चे मौजूद रहे ।