भारत माता की जय बंदे मातरम का नारा लगाते हुए अखिल भारतीय व्यापार मंडल जनपद मऊ की पदाधिकारी हाथ में तिरंगा झंडा लिए जिलाध्यक्ष डॉ राम गोपाल के नेतृत्व में पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए संस्कृत पाठशाला पर समापन किया। इस अवसर व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा रामगोपाल ने ब कहा कि देश की आजादी की पचहत्तर्वी वर्षगांठ को अविस्मरणीय तथा ऐतिहासिक बनाने के मूलभूत उद्देश्य से इस जागरुकता रैली को निकाला गया है।हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा अभियान राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम व समर्पण को प्रदर्शित करता है । इस अवसर पर व्यापारियों अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कन्हैया लाल जायसवाल जिला युवा संगठन के जिला अध्यक्ष अजहर कमाल फैजी जिला मीडिया प्रभारी आनंद गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह तथा नगर के उपाध्यक्ष हाजी अनवर अली एवं जिले के युवा महामंत्री महातम यादव समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए इस रैली की उपयोगिता व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । झंडे के साथ सुसज्जित होकर की व्यापारियों का हुजूम नगर के कार्यालय रोजा से होते हुए सदर बाजार तक गया और तत्पश्चात घास बाजार एवं गोला बाजार होते हुए संस्कृत पाठशाला तक पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया ।पूरे रास्ते व्यापारियों को तिरंगा देते हुए अपने अपने दुकानों व घरों पर लगाने का अपील किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरीश चंद्र मद्धेशिया नीरज अग्निवेश अश्वनी कुमार राधे कृष्ण गुप्ता हाफिज शमीम अहमद इश्तियाक अहमद खालिद मुस्तफा सुभाष चंद कनौजिया पारसनाथ मौर्य हेमराज गुप्ता इफ्तिखार अहमद अवधेश कुमार मुहम्मद कासिम हाजी अनवर अली मोहम्मद रफी ध्रुव नारायण गुप्ता गोपाल जी बरनवाल नवीन जायसवाल रूहुल अमीन अरुण कुमार जायसवाल राम अवध सिंह हरिशंकर गुप्ता अजय कुमार गुप्ता दिलीप चंद्र मद्धेशिया समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।