भूपेंद्र चौधरी बने भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष
भाजपा ने उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह को बनाया है, जाट वोट बैंक को साधने के लिए भूपेंद्र चौधरी सबसे मजबूत नेता माने जा रहे थे। ऐसे में पश्चिमी यूपी में रालोद और सपा के गठबंधन का असर कम करने के पार्टी ने यह फैसला लिया है, बता दें कि पश्चिमी यूपी की करीब 20 जाट बहुल लोकसभा सीटों पर भाजपा को फायदा हो सकता है, इसके अलावा पूरे प्रदेश में भी पिछड़े वोट बैंक को साधने में मदद मिलेगी, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के सामने उसे पश्चिमी यूपी में मुरादाबाद मंडल की लोकसभा की सभी छह सीटें गंवानी पड़ी थीं, इसके अलावा सहारनपुर मंडल में सहारनपुर सीट भी भाजपा हार गई थी, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में सपा-रालोद गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जाट मतदाताओं का झुकाव सपा-रालोद गठबंधन की ओर देखने को मिला था, ऐसे हाल में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पश्चिमी यूपी में जाट मतदाताओं को साधने की तैयारी में है, चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वर्ष 1999 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था, पार्टी ने उन्हें संभल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गये