पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सरायलखंसी पुलिस को सफलता हाथ लगी जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे क्रासिंग के पास से दो शातिर व्यक्ति प्रेमनाथ पासवान पुत्र इन्द्रदेव निवासी अहिलाद थाना सरायलखंसी व गुलाब राम पुत्र बाल किशुन निवासी भार हरिजन बस्ती थाना सरायलखंसी मऊ के कब्जे से एक टैम्पू व 6830 रुपये बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि-
दिनांक 06.05.2022 को रात्रि में जियो टावर ओन्हाइच के अन्दर से 04 बैटरी चोरी किये थे जिसको मुन्ना कबाड़ी पिपरीडीह के यहां बेच दिये थे, ये वही बिक्री के पैसे है तथा और पैसे खर्च हो गये तथा दिनांक 17.06.2022 को फातिमा गेट के पास से यही टैम्पू (यूपी54टी8978) चोरी किये थे, नम्बर प्लेट बदलकर चलाते थे तथा इसकी बैटरी व स्टेपनी को भी मुन्ना कबाड़ी को बेच दिये थे। तत्पश्चात मुन्ना कबाड़ी की दुकान से उक्त अभियुक्तों द्वारा बेची गयी चोरी की एक अन्य टैंपो व बैटरी, स्टेपनी बरामद कर उक्त मुन्ना कबाड़ी उर्फ मुन्ना ठठेरा पुत्र शिवमंगल निवासी पिपरीडीह थाना सरायलखंसी मऊ को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 429/22 धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. प्रेमनाथ पासवान पुत्र इन्द्रदेव निवासी अहिलाद थाना सरायलखंसी।
2. गुलाब राम पुत्र बाल किशुन निवासी भार हरिजन बस्ती थाना सरायलखंसी मऊ।
3. मुन्ना ठठेरा पुत्र शिवमंगल निवासी पिपरीडीह थाना सरायलखंसी मऊ
बरामदगी-
1. चोरी की 02 टैम्पू।
2. चोरी की एक बैटरी व एक स्टेपनी।
3. चोरी की बैटरी बिक्री के 6830 रुपये।