सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर आजमगढ़ व वाराणसी मंडल के जुटेंगे पहलवान

 
मऊ: आगामी दो अगस्त को नागपंचमी के दिन सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर नवनिर्मित बाबा देहलूदास अखाड़ा पर नामचीन पहलवानों का जमावड़ा होगा. गाज़ीपुर , बलिया , आजमगढ़ के साथ जनपदीय पहलवानों की दर्जनों जोड़ी कुश्ती होगी. संरक्षक डा. संजय सिंह ने कहा कि ढेकुलियाघाट पर दो दशक बाद आरंभ हो रही इस परंपरा को निरंतर विस्तार दिया जाएगा. इसे जनपद के गौरव के रूप में स्थापित किया जायेगा. व्यवस्थापक पुरुषार्थ सिंह ने बताया कि जगतनारायण सिंह द्वारा नवनिर्मित अखाडा का उद्घाटन करने के उपरांत पहलवान जोर आजमाइश करेंगे. व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जनमानस की उपस्थिति इसे संबल प्रदान करेगी.