पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरुरी

पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरुरी उक्त विचार युवा समाजसेवी प्रवीण पांडेय के आज दशई पोखरा स्थित एक स्कूल प्रांगण में आयोजित मऊ रोटी बैंक के वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री पांडेय जी ने बताया कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार है पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है रोटी बैंक अध्यक्ष अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा रोटी बैंक के एम डी अमरनाथ मद्धेशिया ने कहा कि पिछले कोरोना काल मे रोटी बैंक ने जरूरतमंदों की सेवा करते हुए बढ़िया कार्य किया एक फिर वृक्षारोपण के माध्यम से रोटी बैंक पुनः जरूरतमंदों की सेवा के लिए तैयार रहेगी इस मौके पर रोटी बैंक के गौरव मद्धेशिया, गामा यादव ,संजय गुप्ता,पवन मद्धेशिया, मनीष गुप्ता,दीपक गुप्ता,आदेश श्रीवास्तव, रोहित पटेल ,संजीव जी,रामचंद्र गुप्ता,रवि मद्धेशिया, सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे