नोडल अधिकारी आजमगढ़ मंडल द्वारा नगर में कराए जा रहे विकास कार्यों का किया गया निरीक्षण

कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के दिए निर्देश।

विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, नोडल अधिकारी आजमगढ़ मंडल श्री अमित सिंह बंसल द्वारा नगर विकास विभाग द्वारा जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों के साथ ही गायघाट गौशाला, पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बनाए गए वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम नोडल अधिकारी द्वारा राजकीय उद्यान चंद्रभानपुर स्थिति निर्मित ओपन जिम एवं शौचालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने ओपन जिम के फर्श के चारों तरफ कम से कम और 3 फीट की इंटरलॉकिंग करने एवं शौचालय के अपूर्ण कार्य को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। उन्होंने राजकीय उद्यान में निर्मित तालाब एवं उसमें लगे फव्वारे का भी निरीक्षण किया। फव्वारे की एक पाइप टूटी होने एवं तालाब के चारों तरफ लगी रेलिंग में गेट के टूटे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने गाय घाट स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला का भी निरीक्षण किया। वर्तमान में इस गौशाला में कुल 87 गोवंश है। नोडल अधिकारी ने सारे गोवंश की ईयर टैगिंग कराने एवं गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर तिराहे पर सुंदरीकरण कार्य का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक सुझाव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। पीएम स्वनिधि योजना से प्राप्त ऋणों से पटरियों पर दुकान लगाने वाले कुछ दुकानदारों से, जो आजमगढ़ तिराहे पर अपनी दुकान लगाए थे, उनसे भी नोडल अधिकारी ने बातचीत की एवं उनके प्रति दिन के आमदनी के बारे में पूछा। इस दौरान नोडल अधिकारी ने आजमगढ़ तिराहे पर बनाए जा रहे वेंडिंग जोन एक एवं दो का भी निरीक्षण किया एवं यथाशीघ्र पटरी पर दुकान लगाने वालों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही नोडल अधिकारी ने ढेकुलिया घाट पर निर्माणाधीन सेल्फी प्वाइंट आई लव मऊ को भी देखा एवं आवश्यक सुझाव दिए। भीटी अंधा मोड में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने के साथ ही नोडल अधिकारी ने आवास मालिकों से भी बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली।
       निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, परियोजना निदेशक डूडा ददन कुमार एवं मोहम्मद रिजवान उपस्थित रहे।