पर्यावरण दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ पौधरोपण

हर साल आज यानी 5 जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' के रूप में मनाया जाता है. आज के औद्योगीकरण के दौर में पर्यावरण के बारे में सोचना बेहद ज़रूरी है, क्योकि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से अब दुनियाभर के इकोसिस्‍टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। आज इसी सिलसिले में पर्यावरण जागरूकता के लिए रोटरी क्लब मऊ एव शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर शारदा नारायन हॉस्पिटल के चैयरमेन एव रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने आज के विशेष दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया की आज पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से पूरी दुनिया जूझ रही है. इन गंभीर समस्‍याओं से उबरने का एक मात्र उपाय दुनियाभर के पर्यावरण को हरा भरा बनाना है. ये तभी संभव है जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरूक हों और पौधा ज़्यादा लगाए ,ईंधन का प्रयोग कम करे ,पैदल और साइकिल का ज़्यादा इस्तेमाल करे ,एक छोटा सा कदम आगे एक बड़े बदलाव की नींद रखेगा। इस मौके पर रोटेरियन प्रदीप सिंह ,डीएसओ मुकेश सबरवाल ,हॉकी कोच ओमेंद्र सिंह , रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव , साबिर खान आदि लोग मौजूद रहे।