माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी ने लाभार्थियों के साथ किया वर्चुअल संवाद


आज जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय अलंकृत उद्यान केंद्र चंद्रभानपुर रोज गार्डन सहित जनपद के सभी ब्लॉकों में माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबाद किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए हजारों की संख्या में लाभार्थी महिलाएं/पुरूष जनपद मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों में उपस्थित रहै। सभी कार्यक्रम स्थलों पर लाभार्थियों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था ।कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 9:30 से हुआ जिस का समापन प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत लगभग 1:15 पर हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के कई जनपदों के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से संवाद किया।इसके उपरांत अपना संबोधन किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 11:00 बजे के बाद प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने देश के कई प्रदेशों के जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, जिलाधिकारी अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0एन0 दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ ददन कुमार, परियोजना निदेशक मत्स्य नाथ दिवेदी, अधिशासी अभियंता जल निगम एम0ए0 किदवाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम पाल सहित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।