घोसी- दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक हुई संपन्न

दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बताते चलें कि दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक प्रत्येक महीने की पहली तारिख को होती है जो कि एक लंबे समय से हो रही है और होती रहेगी, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि आज कल ज्यादातर लोग ऑनलाइन दवा मंगा रहे हैं जिससे केमिस्टों का भविष्य अंधेरे में दिख रहा है, एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उसपर भी भारत सरकार द्वारा गाइड लाइन का पालन भी करना पड़ रहा है, बहुत ही मुश्किलों का सामना करते हुए किसी तरह से अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं, महामंत्री निर्भय पांडेय ने कहा कि सबसे पहले भारत सरकार ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगा दे क्योंकि ऑनलाइन दवा से पूरा दवा व्यापार खतरे में पड़ रहा है, सचिव रमेश चंद्र सिंह ने भी कहा कि जो राजस्व भारत में रहना चाहिए था वह ऑनलाइन के जरिए विदेशों में जा रहा है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि ऑनलाइन दवा से लोगों में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है क्योंकि मेडीकल स्टोर पर बिना डाक्टर के पर्चे के दवा नहीं बिक्री की जाती है, ऑनलाइन दवा की कोई भी गारंटी नहीं है , भारत सरकार अगर ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो दवा व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे, और अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि जो फार्मासिस्ट की समस्या है उसे भी दूर किया जाए क्योंकि आजकल जो दवाएं आति है वह स्ट्रिप में, सिरप बेस में, आति है जिनको बेचनें के लिए केवल डाक्टर का पर्चा चाहिए और कोई भी पढ़ा लिखा आसानी से दवा बेंच सकता है, अंग्रेजों द्वारा बनाए गए काले कानून को बदलना चाहिए क्योंकि उस समय फार्मासिस्ट रा मीटरियल के साथ दवा बनाते थे जबकि आजकल बड़ी बड़ी कंपनिया स्ट्रिप में, सिरप बेस में, इंजेक्शन बेस में दवा बनाकर देती हैं जिसे कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति दवा बिक्री कर सकता है, काले कानून जो 1940 में बना था उसे वापस लिया जाए, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय पांडेय, सचिव रमेश चंद्र सिंह, सुदर्शन कुमार, हरेंद्र आर्या, साहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे
अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।