मऊ (कोपागंज )1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों की स्मृतियों को संजोते हुए भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में जंयती समारोह चिस्तीपुर गाँव के कुटी प्रागण में सरकारीकरण आंदोलन मंच,आल इण्डिया बहुजन श्रमिक संघ,किसान,मजदूर,बुनकर विकास मंच की तरफ से आयोजित हुआ,परिचर्चा की शुरुआत करते हुए सरकारीकरण आंदोलन मंच के संयोजक अरविंद मूर्ति ने कहाकि आज सरकारे बाबा साहब के नाम की माला जपते हुए उनके विचारो और उनकी बनाई संस्थाओं को ध्वस्त कर रही है।बाबासाहब ने प्रिवी कौंसिल की सरकार में श्रम मंत्री रहते हुए जो मजदूरों के हक में कानून बनाये उन्हें श्रम संहिता बनाकर खत्म कर दिया गया,सारे सरकारी,सार्वजनिक संस्थानों को निजी हाथों में बेच रहे है,जबकि बाबा साहब ने कहाहैकि संवैधानिक अधिकारों की गांरटी सरकारी संस्थाऐ ही दे सकती है,और बेरोजगारी पर लमाग रह सकती है।
परिचर्चा के क्रम में सगडी़ के विधायक डा.एच.एन.पटेल जी ने कहा कि सरकारों की अमीर परस्त नीतियों से निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है जिससे गरीबों का जीना मुहाल हो रहा है,मैंनें खुद ही मेडिकल की पढ़ाई सन1990 में सरकारी स्कूल(केजीमसी) से एक लाख में पूरी की आज उसी डिग्री के लिए एक करोड़ लग रहे है।कौन गरीब अपने बच्चे को डाक्टर बनाने का सपना देखेगा,हमें हर हाल में बाबा साहब के राजकीय समाजवाद को लाना होगा,समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र कुमार विधायक मु.गोहना ने कहा कि बाँटने वाली विचारधारा के खिलाफ सबको न्याय देने वाली बाबा साहब की राजकीय समाजवाद की अच्छी विचारधारा ही देश को विकसित कर सकती है।और उनकी विचारधारा का साक्षात प्रतिरुप हमारा संविधान है।
कार्यक्रम को, मंच के सचिव सर्व श्री मरछू प्रजापति,वरिष्ठ साथी राघवेंन्द्र कुमार जी, शिक्षाविद शिवचन्द्र राम,सुभासपा के जितेन्द्र भारती,बिच्छेलाल राजभर,अप्पू मौर्य,सीताराम कुश्वाहा,कुमारी निशा यादव,पल्लवी,कु.आकांक्षा गुप्ता,कुद्दुस अंसारी ने सम्बोंधित किया।सम्मेलन में सर्व श्री मुन्नू राम,रामनवल राही,आर.के.यादव,गुलाब चन्द्र,डा.देवेन्द्र चौहान,अमित राय,अमरेश सिंह एडोवकेट ,प्रेमचन्द् कौशल, त्रिवभुन चौहान,फखरे आलम,रामजीत राजभर जिलाध्यक्ष सुभासपा, लोकतंत्र सेनानी राम अवध राव,राजन राजभर ग्राम प्रधान,रविन्द्र यादव, हेमलता देवी,अमरेश यादव आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।सभा की अध्यक्षता श्री दुधनाथ यादव जिला अध्यक्ष सपा व संचालन बृकेश यादव ने किया समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रो0सरोज त्यागी व संतोष कवि जी ने प्रस्तुत किया..
