नगर क्षेत्र मऊ में संगीत सिनेमा में डीडी सिनेमा नाम का वातानुकूलित सिनेमा हॉल का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर मनोरंजन कर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व सिनेमा मालिक भी उपस्थित रहे .सभी नगरवासी वातानुकूलित एवं आधुनिक सिनेमा हॉल का आनंद ले सकेंगे आपको बता दें कि मऊ शहर विकास की ओर बढ़ रहा है शहर में जगह-जगह चौराहों का सुंदरीकरण लाइट व पार्कों का सुंदरी करण किया जा रहा है इस क्रम में आज मऊ शहर के संगीत सिनेमा हॉल में भी वातानुकूलित सिनेमा हॉल का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया
