डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल भाजपा के राज्यसभा से घोषित प्रत्याशी


लखनऊ--उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले छह प्रत्याशियों के नाम भाजपा हाईकमान ने घोषित कर दिया है। रविवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी और डा. राधामोहन दास अग्रवाल समेत छह शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के कोटे की राज्यसभा की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं। इनमें से विधायकों के वोटों के गणित से भाजपा की आठ सीटों पर जीत तय है, जबकि सपा के तीन प्रत्याशी जीत जाएंगे।भाजपा, पिछले दिनों कोर कमेटी की बैठक में 20 से अधिक नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुकी है। फिर उसमें क्षेत्रीय-जातीय समीकरणों के आधार पर कुछ नाम और जोड़ दिए गए थे। रविवार को जारी सूची में डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी और डा. राधामोहन दास अग्रवाल के अलावा सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबू राम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम शामिल हैं।