सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान मनाया गया

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तत्वावधान में मऊ जनपद के समस्त उच्च उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य गण का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रोफेसर सर्वेश पांडे प्राचार्य डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के निर्देशन में पीजी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ। शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ रविंद्र नाथ मिश्र प्राचार्य मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज भुडसुरी रतनपुरा मऊ की सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए मऊ जनपद के सीओ सिटी श्री धनंजय मिश्र जी सीओ ट्रैफिक श्री अमर भास्कर जी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री संतोष यादव जी एआरटीओ श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव जी एसीएमओ डा एच एन मौर्या जी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में राजकीय महाविद्यालय बगली पिंजडा के प्राचार्य डॉ मुनीब शर्मा जनता पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रामप्रकाश सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी के समाजशास्त्र विभाग के प्रवक्ता श्री संजय राय मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज रतनपुरा मऊ के समाज शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री पीयूष रंजन सिंह तथा वही के रोवर्स प्रभारी श्री अब्दुल कादिर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रविंद्र नाथ मिश्र ने किया कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्राचार्य सर्वेश पांडे ने किया। प्रशिक्षण प्रदान करते समय पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों को बताते हुए संक्षेप में स्पष्ट किया की दुर्घटना से देर भली सावधानी हटी दुर्घटना घटी तथा सड़क पर चलने के विभिन्न नियमों की जानकारी प्रदान किया सड़क पर बने हुए विभिन्न चिन्हों की जानकारी प्रदान करते हुए सीओ ट्रैफिक श्री अंबर भास्कर ने सड़क के किनारे बने चिन्ह के विषय में प्रकाश डाला दुर्घटना हो जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को शीघ्र अतिशीघ्र अस्पताल पहुंचाने की बात एसीएमओ मौर्या जी ने बताया श्री धनंजय मिश्रा सीओ सिटी मऊ ने सड़क सुरक्षा के 4 E नियमों का उल्लेख किया। साइबर अपराधों के विषय में भी उपस्थित प्राचार्य गण को जानकारी प्रदान की गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित शपथ समस्त उपस्थित सहभागियों को दिलाया गया। आज के प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त प्राचार्य एवं प्राध्यापक कल 30/05 /2022 को अपने अपने महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगें।