सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया (यूपी) चैप्टर ने इमरजेंसी दिवस पे लोगो को किया जागरुक
आज शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट एवं सोसाईटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया द्वारा एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सोसाईटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया यु पी चेप्टर के अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने कहा सबसे ज्यादा म्रत्यु इमरजेंसी डिजीज के वजह से होती है| मरीज की आधे से ज्यादा मौत समय से अस्पताल नहीं पहुचने पे हो जाती है इस कार्यक्रम का आयोजन करने का एक ही उद्देश्य है की लोग इमरजेंसी में लोगो की मदद जरुर करे और उन्हें समय रहते अस्पताल पहुचाये ताकि मरीज की बचने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाये | इमरजेंसी कई प्रकार के होते जिनमे बहुत ही कम समय में अस्पताल देखिल करना जरूरी होता जिसमे मरीज की समय से अस्पताल पहुच जाने पे जान बच जाती है | डॉ सुजीत सिंह द्वारा लोगो को ये भी बताया गया की जब मरीज को कार्डियक अरेस्ट होतो तो सी पी आर जान बचाने में सहायक हो सकता है | इस मौके पे डॉ संजय सिंह चेयरमैन शारदा नारायन हॉस्पिटल ,हड्डी विभाग से डॉ राहुल कुमार न्यूरो विभाग से रुपेश के सिंह, बाल रोग विभाग डॉ कविता, डॉ सतीश सिंह, डॉ नीलेश, मनीष ,प्रदीप, प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे