स्व0 बाबू बालेश्वर लाल जी की मनाई गई पुण्यतिथि


मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 35 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पर मनाई गई । जिसमें सभी सम्मानित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए गए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी को ग्रामीण पत्रकारों की हमेशा चिंता सताती थी । जिसके लिए उन्होंने इस संगठन का गठन किया । जिससे ग्रामीण पत्रकार की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंच सके । अंत में उन्होंने सभी सदस्यों को उनके बताए हुए मार्गों पर चलने के लिए संकल्पित हो । 
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री संतोष जायसवाल, महामंत्री अनंत प्रताप आजाद, राजेश जायसवाल, दूधनाथ चक्रवर्ती, रमेश यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, अजीत पटेल, राजीव शर्मा ,हारून खान, संजय कुमार, आदि सदस्य उपस्थित रहे ।