लू के थपेड़ों से त्रस्त राहगीर को ठंडी छाया देने के पश्चात प्यासे को पानी देने के लिए भी एक कदम उठाया सौरभ मद्धेशिया ने। अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के वरिष्ठ सदस्य तथा रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विनय हार्डवेयर के स्वामी सौरव मद्धेशिया ने बाल निकेतन स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पर प्यासो को शीतल जल सप्लाई हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था दिया है। इस अवसर पर मंदिर समिति के डॉ राम गोपाल गुप्ता आनंद कुमार गुप्ता तथा श्याम मद्धेशिया ने सौरभ मद्धेशिया के कर कमलों से ठंडे पेय जल की शुरुआत को धार दिया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने सौरभ मद्धेशिया को फूल माला से स्वागत करके वाटर कूलर का भी वैदिक ऋषि पूजन कर शीतल जल निकालकर श्री हनुमान जी महाराज को समर्पित किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से 100 गायों का दान करने का पुण्य प्राप्त होता है। आज श्री मद्धेशिया ने उक्त पुण्य को प्राप्त करके अपने पुरखों को भी भागीरथ की बात तार दिया हर व्यक्ति को अपनी गाढ़ी कमाई का अंशदान अवश्य देना चाहिए यही अंशदान जीवन के पश्चात काम आता है ।इस अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर समिति के श्री राम लोहिया बब्बन सिंह जेएन सिंह संतोष मद्धेशिया विनोद गुप्ता अनिल कुमार अश्वनी वर्मा डॉ रमेश कुमार शर्मा श्याम मद्धेशिया हरीश चंद्र मद्धेशिया सत्य प्रकाश गुप्ता अजय कुमार गुप्ता संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
HomeUnlabelled
मऊ -हनुमानगढ़ी पर प्यासे को पानी देने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था सौरभ मद्धेशिया ने की।