मऊ- मंत्री जी पहुंचे ग्रामसभा परदहां के किन्नूपुर मौजे में, सुनी लोगों की शिकायतें

 संजय कुमार निषाद द्वारा विकासखंड परदहां के अंतर्गत ग्रामसभा किन्नू पुर पहुंच कर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधीशासी अभियंता विद्युत, उप जिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम सभा किन्नू पुर के ग्रामीणों द्वारा रास्ता, बिजली, पानी, कोटा, शौचालय, आवास, जल निकासी सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर मंत्री जी से शिकायतें की गई। जिस पर मंत्री जी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि ग्राम सभा में खुली बैठक कर पक्ष विपक्ष दोनों के सामने पारदर्शी तरीके से चर्चा करें, जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामवासी को मिले। मंत्री जी ने किन्नू पुर दलित बस्ती में संजय के घर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी के साथ भोजन किया, तथा उपस्थित ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि ग्राम सभा में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित प्रत्येक परिवार को योजना का लाभ दिया जाएगा।