आजमगढ़ मऊ विधान परिषद सीट पर विक्रांत सिंह रिशु विजई घोषित हुए

आजमगढ़। आजमगढ़ मऊ विधान परिषद सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विक्रांत सिंह रिशु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अरुण कांत यादव को 2814 मतों से पराजित कर दिया है। विक्रांत सिंह रिशु को 40 75 मत प्राप्त हुए हैं । जबकि भाजपा प्रत्याशी अरुण कांत यादव को 1262 वोट मिले हैं सपा प्रत्याशी राकेश सिंह गुड्डू 356 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे।और उनकी जमानत जब्त हो गई है  पहली बार मऊ जनपद से किसी ने एमएलसी के चुनाव में प्रतिनिधित्व किया और विजई घोषित हुए