रतनपुरा --प्रौढ़ का शव कुएं में लटकता मिला, हत्या की आशंका

सिवान में गेहूं काटने गए व्यक्ति का शव निजी नलकूप के पाइप से धोती के सहारे लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे ग्राम वासियों ने पुलिस को सूचित किया ,और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
 हलधरपुर थाना क्षेत्र के सेहबरपुर ग्राम पंचायत निवासी हरि गोपाल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हवलदार सिंह सोमवार की प्रातः काल लगभग 5:00 बजे अपने घर से हंसिया लेकर पड़ोसी ग्राम पंचायत मड़ैली के सिवान में गेहूं काटने के लिए गए थे। लगभग 1 घंटे बाद 6:00 बजे प्रातः सेहबरपुर ग्राम पंचायत निवासिनी बदरुननिशा जब सिवान में पहुंची ,तो उसने हरि गोपाल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को धोती के सहारे टियूबेल के पाइप से लटकता देखकर शोर मचाया। बगल में भूसा ढो रहे किसान भी दौड़े, और आवाज सुनकर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी पहुच गये। संपूर्ण क्षेत्र में खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सेहबरपुर के ही आनंद मोहन सिंह ने पुलिस को सूचित किया और सबसे पहले सौ नंबर और इसके बाद थानाध्यक्ष शत्रुंजय कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे, और धोती के सहारे पाइप से लटकते हुए शव को बाहर निकाला। कुछ ही देर बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंची ,और उसने जांच की औपचारिकता पूरी की। क्षेत्राधिकारी मधुबन भी मौके पर पहुंचे, और हालात का जायजा लिया। हरि गोपाल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जहां गेहूं काट रहे थे, वहां से कुछ ही दूरी पर लगभग 50 मीटर दूरी पर उनका नलकूप है। अभी वह कुछ ही गेहूं काट पाए थे । उनका चप्पल और हंसिया दोनों ही खेत में पड़ा हुआ था, और उनका शव ट्यूबेल के पाइप में धोती के सहारे लटकता मिला।
 समझा जाता है कि हरि गोपाल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की हत्या करने वाले हत्या करने के बाद उनके शव को धोती के सहारे नलकूप के पाइप से लटका दिया था, ताकि इस घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। घटनास्थल पर जैसे ही पुलिस पहुंची, ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, और पुलिस ने जब शव को उठाने का प्रयास किया ,तो मृतक के चचेरे भाई डॉ सुशील सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया, और कहा कि जब तक मामले का पर्दाफाश होने का पूरा आश्वासन नहीं मिलेगा, हम शव को उठने नहीं देंगे। ग्रामीणों के आक्रोश देखते हुए पुलिस भी शांत हो गई। इसके कुछ ही देर बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह जो मृतक के फूफा के लड़के हैं, घटनास्थल पर पहुंचे, और उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत किया। तब जाकर पुलिस शव को उठा सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

 इस हादसे को लेकर अनेक प्रश्न उठ रहे हैं। हरि गोपाल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जब अपने घर से 5:00 बजे भोर में हंसिया लेकर गेहूं काटने के लिए चले, तो वह हाफ लोवर और फुल शर्ट पहने हुए थे, तो आखिर वह धोती कहां से आई, जिसके सहारे उन्हें नलकूप के पाइप से लटकाया गया था ,और गेहूं काटने का हंसिया एवं उनका चप्पल लगभग 50 मीटर दूरी पर खेत में ही पड़ा हुआ मिला। घटना का सारा परिदृश्य देखकर सभी इसे हत्या की घटना मान रहे हैं। मृतक के गले पर भी निशान देखे गए ।अब तो वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी, और संपूर्ण प्रकरण अब गहराई से जांच पड़ताल जारी रहेगी