मऊ :शीतला माता धाम में 10 दानदाताओं ने 10 सुंदर कमरों का निर्माण कराया

दानों में महादान कन्यादान की संज्ञा दी गई और कन्यादान में सहयोग करने का दान उससे भीभी अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसी क्रम में श्री शीतला माता धाम माता पोखरा में 10 दाताओं ने 10 सुंदर कमरों का निर्माण कराया जिसमें कन्याओं को वैवाहिक कार्यक्रम हेतु देखरेख करने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता ने कहा कि मंदिर समिति समग्र हिंदू समाज की तरफ से इन दानदाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके परिवार के लिए मंगल कामना करती हैं । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री सुधाकर जी महाराज दीपक जी महाराज तथा श्री मनोज जी महाराज ने सभी दानदाताओं के कमरों का वैदिक रीति से पूजन करते हुए शुभारंभ कराया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सर्वेश उपाध्याय हरे कृष्ण उपाध्याय संजय खंडेलवाल श्री प्रकाश अग्रवाल राम अवध सिंह भरत लाल राही डॉ राम गोपाल मौजूद रहे ।दानदाताओं में मुख्य रूप से दुर्गेश राजवती गिरीश मद्धेशिया डॉ आर एम मिश्रा अलेक्षद्र विक्रम सिंह मदन सिंह उमाशंकर चौरसिया सूर्यकांत त्रिपाठी अभिषेक सिंह उर्फ मोनू सिंह रूपचंद सोनकर दिनेश चंद बरनवाल हरे कृष्ण उपाध्याय भी सपरिवार मौजूद रहे।