आज शारदा नारायन इन्दिरा आई0वी0एफ0 टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर ने एक लाख सफल आई0वी0एफ0 होने पर सेलिब्रेशन किया।इस अवसर पर इनफर्टिलिटी स्पेस्यिलिस्ट डा0 एकिका सिंह,डायरेक्टर डा0 संजय सिंह,डा0 सुजीत सिंह,डा0 मधुलिका सिंह ने दम्पतिंयो और कर्मचारियो के साथ केक काटा। इस अवसर पर डा0 एकिका सिंह ने कहा कि इन्दिरा आई0वी0एफ0 ने उच्च सफलता दर के साथ एक लाख सफल आई0वी0एफ0 प्रक्रियाए पूरी करने का गौरव हासिल किया है। आगे उन्होने कहा कि दम्पतियो को गर्भधारण में विभल होने पर चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करना चाहिए लेकिन ज्यादातर लोग समय की बर्बादी करते है जिससे उनकी समस्या बढ़ सकती है।शारदा नारायन इन्दिरा आई0वी0एफ0 टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर ने निःसंतानता के उपचार में जनपद में सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर डा0 संजय सिंह ने कहा कि निःसंतानता की समस्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन अच्छी बात है कि इसका इलाज भी उपलब्ध है। अन्त में डा0 सुजीत सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों और आई0वी0एफ0 विशेषज्ञों की कुशलता से इन्दिरा आई0वी0एफ0 ने आई0वी0एफ0 प्रक्रियाओ मे असाधारण सफलता दर हासिल की है। आई0वी0एफ0 की सफलता दर काफी हद तक अत्याधुनिक तकनीकों और उन्नत लैब पर निर्भर करती है। आगे डा0 सुजीत सिंह ने कहा कि इन्दिरा आई0वी0एफ0 ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन डा0 अजय मुर्डिया का प्रयास है कि निःसंतान दम्पतिंयो को रियायती दरांे मंे श्रेष्ठ निःसंतानता उपचार उनके आस पास उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर भ्रुण वैज्ञानिक चन्द्रशेखर,भरत,डा0 अंकिता,पंकज,मन्जू,सुरज, मनीष शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
HomeUnlabelled
शारदा नारायन इन्दिरा आई0वी0एफ0 टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर ने किया एक लाख सफल आई0वी0एफ0 का भव्य सेलिब्रेशन