विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियों के संबंध में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कंट्रोल रूम, एमसीएमसी रूम, वीवीटी रूम, वेयरहाउस एवं अप्रयुक्त ईवीएम, खराब ईवीएम मशीनो आदि के रखने के स्थान का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर सभी विधानसभाओं में एफएसटी एवं एसएसटी के टीमों का कंप्यूटर पर लोकेशन देखा। कंट्रोल रूम में अब तक प्राप्त शिकायतो एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सी-विजिल एप पर अबतक प्राप्त शिकायतों एवं उसके निस्तारण की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने वहां पर तैनात कर्मियों को समस्त नोडल अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर पास रखने को कहा जिससे शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल सम्बंधित नोडल अधिकारी को सूचित किया जा सके। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एमसीएमसी रूम का निरीक्षण किया वहां पर तैनात कार्मिकों से अब तक आचार संहिता के उल्लंघन के मामले एवं पेड न्यूज़ के बारे में जानकारी ली। एमसीएमसी रूम में लगी एक एलईडी खराब होने पर उसे तत्काल बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वीवीटी रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित नोडल अधिकारी मनीष कुशवाहा ने बताया कि अब तक विभिन्न प्रत्याशियों के कार्यक्रमों की 50 सीडी प्राप्त हुई है जिसके निरीक्षण के दौरान अभी तक कोई मामला आचार संहिता के उल्लंघन का सामने नहीं आया है। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि आप स्वयं एवं अपने सहायकों द्वारा अलग-अलग एक-एक सीडी का ध्यान से निरीक्षण रिपोर्ट दें। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम मशीनों के रखने के स्थान वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया, जहां पर बूथवार सभी विधानसभाओं के ईवीएम मशीनों की सेटिंग का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि यहां कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र उपलब्ध करा दें एवं मोबाइल वेयरहाउस के अंदर लाने की अनुमति न दे। उन्होंने वेयरहाउस के बाहरी इलाकों में बैरिकेटिंग कराने एवं वहां पर पर्याप्त पुलिस बल रखने के भी निर्देश दिए, जिससे बाहरी लोगों की आवाजाही न हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अप्रयुक्त एवं खराब हुई ईवीएम मशीनों को रखने स्थान का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर स्थित हाल एवं कमरों की खिड़कियों एवं बाहरी हिस्सो के दरवाजों को पूरी तरह से सील करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सह निर्वाचन अधिकारी हर्षिता तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।