मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया


जिला प्रशासन, अमर उजाला फाउंडेशन एवं आर0बी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान का जिलाधिकारी द्वारा किया गया शुभारंभ

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसीक्रम में आज आर0बी0 मेमोरियल स्कूल आदेडीह बहादुरगंज रोड मऊ में जिला प्रशासन, अमर उजाला फाउंडेशन एवं आर0बी0 मेमोरियल पब्लिक के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से मतदान करने हेतु लोगों को संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं बच्चों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया जा रहा है वह सराहनीय है। जिलाधिकारी ने बाकी संस्थाओं एवं विद्यालयों से अपील की कि वह भी इस तरह का मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें, जिससे जनपद में मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक हो सके। जिलाधिकारी ने बच्चो द्वारा बनाए गए मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पेंटिंग का अवलोकन किया एवं इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से भी अपील की कि वे भी अपने स्तर से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता प्रत्येक नागरिक का मूलभूत अधिकार होने के साथ-साथ मूल कर्तव्य भी है कि वे लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए मतदान अवश्य करें। जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पेंटिंग बनाने वाले आकांक्षा यादव, श्रेया सिंह एवं अनन्या यादव द्वारा अच्छी पेंटिंग बनाने पर उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
   उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 संतोष सिंह, अमर उजाला के ब्यूरोचीफ रजनीकांत पांडेय, आर0बी0 मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य सहित बच्चे उपस्थित रहे।