मऊ जनपद के थाना सराय लखंसी अंतर्गत बढआ गोदाम निवासी नागेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र बालेश्वर गुप्ता 29 वर्ष यूक्रेन में रहकर पढ़ाई करते है। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किये जाने से वे काफी डरे हुए है, स्थानीय जीवन राम इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के पश्चात यह सन 2017 में यूक्रेन के डेनीएप्रोच शहर के डेनीएप्रोच मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे। तब से वह एक बार ही केवल भारत में आए हैं उनकी पढ़ाई का यह चौथा वर्ष है। वीडियो कॉल के जरिए बात करने के बाद उनके छोटे भाई गोपाल गुप्ता ने बताया कि रूस द्वारा यूक्रेन पर भयंकर बमबारी के बाद नागेंद्र का हौसला पस्त हो गया और उन्होंने 25 तारीख की सुबह अपने माता पिता और भाई से व्हाट्सएप कॉल के जरिए वहां की स्थिति के बारे में बताया कहां की यूक्रेन की राजधानी कीव से उनका शहर कुछ ही दूरी पर है और यहां के हालात काफी बिगड़ चुके हैं कभी भी यहां पर भी बमबारी हो सकती है और नेटवर्क कट सकता है लिहाजा अब कब बात होगी यह तो ईश्वर जाने साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि रुकिए जल्द ही आप लोगों के निकलने की व्यवस्था की जाएगी।यह बात सुनकर उनके परिवार जनों का दिल बैठा जा रहा है और किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित होकर ईश्वर और सरकार के मदद की गुहार लगा रहे हैं।