मऊ । नगर क्षेत्र स्थित बहादुरगंज रोड पर सुरज मैरेज हाल में श्री बरनवाल सेवा समिति के तत्वाधान में कोविड नियमों का पालन करते हुए अहिबरन जयंती बनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध हड्डीरोड विशेषज्ञ डा0 राहुल कुमार बरनवाल (एम0डी0) द्वारा अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा0 राहुल कुमार बरनवाल नें कहा कि बरनवाल जाति आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से काफी कमजोर है। अतः इसे शैक्षिक रूप से आगे आने की आवश्यकता है। इसी क्रम में समिति के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण बरनवाल ने कहा कि बरनवाल सेवा समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही लखनऊ स्थित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से मिलकर बरनवाल जाति को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की माॅग करेगा। कार्यक्रम के दौरान बच्चेंा एवं महिलाओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से महामंत्री अभिषेक बरनवाल (लकी), रविप्रकाश बरनवाल जी, कु0 अनन्या बरनवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशुन जी बरनवाल, सर्वदानन्द बरनवाल, दिनेश बरनवाल, विनोद प्रकाश बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुराग बरनवाल सोनू, मु0बाद से हरिकृष्ण बरनवाल, डा0 किरन कृष्ण बरनवाल, कोपागंज से मनोज जी बरनवाल, महामंत्री रमेश जी बरनवाल, घोसी से रमेश जी बरनवाल, बहादुरगंज(गाजीपुर) से भाजपा नेता आशुतोष बरनवाल, प्रवीण बरनवाल, अंकित बरनवाल, राघव बरनवाल, गुंजन बरनवाल एडवोकेट साहित जनपद के कोने कोने से आये बरनवाल बन्धु शामिल रहे