रतनपुरा -रतनपुरा स्टेशन पर सभी ट्रेनों का हो रुकाव - नेसार अहमद समाजसेवी

जनपद  मऊ के रतनपुरा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी नेसार अहमद ने रेलवे द्वारा गोरखपुर जंक्शन को भव्य रूप देने के लिये भले योजना बना ली हो लेकिन पूर्वांचल के कई छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव न होने के मामले पर भी रेलवे के अधिकारियों को विचार करने की जरूरत हैं। 
श्री नेसार अहमद ने मंगलवार को डीआरएम व जीएम को मांग पत्र प्रेषित कर रतनपुरा स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की हैं। उन्होनें बताया कि, इस स्टेशन पर केवल उत्सर्ग व इंटरसिटी का ठहराव होता हैं। यही नही यहां पर आरक्षण खिड़की नहीं हैं। प्लेटफॉर्म की ऊँचाई व लम्बाई बढ़ाने का काम भी वर्षों से ठप पड़ा हैं। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों के आवास निष्प्रयोज्य पड़े है। जिससे बरसात के समय कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।इसलिए तत्काल सभी  ट्रेनों का ठहराव निश्चित हो