विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर आज तिब्बिया वैलनेस सेंटर (निकट नगर पालिका परिषद, मऊ) में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय रहते उसकी पहचान एवं नियंत्रण पर जोर देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एस. खालिद द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित लोगों को हाई बी पी के कारण, लक्षण, और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। डॉ. एस खालिद ने बताया कि उच्च रक्तचाप एक "खामोश हत्यारा" है, जो हार्ट अटैक, स्ट्रोक और किडनी फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।
हाइपरटेंशन एवं मधुमेह पर काउंसलिंग का निशुल्क आयोजन किया गया
शिविर में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। कार्यक्रम के अंत में लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
तिब्बिया वैलनेस सेंटर द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिससे समाज को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।