पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सरायलखंसी पुलिस ने बबुआपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल से 04 बदमाशो को रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी छोड़ कर भागने लगे जिसमे एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम - अशोक राजभर पुत्र राम हरी राजभर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ बताया। जिसके पास से एक अदद तमन्चा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एक जोड़ा कान का झूमका पीली धातु, 32080 रु0, तीन अदद मोबाइल तथा उसके निशान देही पर 03 अदद लूट/ चोरी के मोटर साइकिल बरामद हुई अभियुक्त द्वारा लूट/चोरी का कई घटनाओ का खुलासा किया जिसमे यूमियन बैंक मोहम्मदाबाद मऊ के सेल्समैन से हुई लूट के 12080 रु0 तथा थाना मरदह जनपद गाजीपुर मे देशी शराब सेल्समैन से हुई लूट का 20000 रु0 है । तथा लूट की मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर और थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर से पल्सर लूट कर वाराणसी मे बेचने की बात स्वीकार किया गया।
अशोक राजभर पुत्र राम हरी राजभर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ।
वाँछित अभियुक्त का नाम
1- पीयूष सिंह पुत्र बेचन सिंह नि0 ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ
2. विपुल सिंह पुत्र इन्द्रभूषण सिंह नि0 ग्राम काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ
3- अजय तिवारी उर्फ कारटून तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम अज्ञात जनपद वाराणसी