मोहम्मदाबाद गोहना- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों की एक बृहद बैठक जिलाध्यक्ष भाई अजय साहू की अध्यक्षता में बरनवाल धर्मशाला मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुहम्मदाबाद नगर इकाई का गठन करके नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। 
तद्क्रम में मुहम्मदाबाद गोहना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में संरक्षक मण्डल से शाह आलम कुरैशी, बाबू राम गुप्ता, हाजी अजीजुर्रहमान अंसारी एवं नगर अध्यक्ष महावीर प्रकाश सिंह बनाये गये।
इसी क्रम में इसी क्रम में जिला महामंत्री गोपालकृष्ण बरनवाल नें कहा कि व्यापारी समाज प्रशासनिक एवं गैर प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ गाॅव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लामबन्द हो रहा है। व्यापारी समाज संघर्षों के बल पर देश की अर्थ व्यवस्था एवं विकास को एक नया आयाम देगा। कार्यक्रम भव्यता प्रदान करते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता शाह आलम कुरैशी को उनके द्वारा रेलवे में सार्वजनिक हितार्थ हेतु कराये गये सराहनीय कार्य एवं उत्कृष्ठ व्यापारिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया।  
बैठक मे मुख्य रूप से भाई अजय साहू, जफर अहमद जनता, वरिष्ठ व्यापारी नेता मोलबी इकबाल, युवा जिलाध्यक्ष इशरत इकबाल लारी, गोपाल कृष्ण बरनवाल, दीलिप वर्मा, राकेश गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता ईश्वर दयाल सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, रवि यादव, राजेश यादव पूर्व सभासद, बुनकर नेता एनुल मुजफ्फर, दीलिप कुमार कश्यप, विवेक बरनवाल, संतोष कुमार राव, डा0 शमशाद, प्रमोद कुमार सोनकर, नवनिर्वाचित मंत्री हेमन्त गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।