भयावह रुप ले रहा साइलेंट किलर बीपी : डॉ संजय सिंह -वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे पर लगा निःशुल्क जांच शिविर, एक लाख का लक्ष्य


मऊः वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे पर प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बताया कि दुनिया में इस समय 1.2 बिलियन लोग उच्च रक्तचाप से प्रभावित हैं। 18 से 85 वर्ष की आयु के लोगों में इसका समान  रुप से इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। साइलेंट किलर के रुप में प्रसिद्व इस बीमारी के कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक एवं हार्ट फेल होने की समस्या हो सकती है। भयावह रुप ले रहे इस रोग से बचाव के लिए अपने रक्तचाप को सटीक तरह से नापें, उसे नियंत्रित करें और लंबा जीवन जियें। इस थीम के साथ कार्य किया जा रहा है। यह बातें डॉ सिंह ने शनिवार को शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित निःशुल्क उच्च रक्तचाप जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा। मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने बताया कि शारदा नारायण ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स के सभी केंद्रों पर एक माह तक निःशुल्क उच्च रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन कर एक लाख लोगों की जांच करने का लक्ष्य बनाया गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार ने हाईपरटेंशन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं निदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। शुक्रवार को कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सदर चौक पर ढाई सौ लोगों की जांच कर इसका शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में 312 लोगों की जांचकर उन्हें दवाएं प्रदान की गई।