मऊ -दिव्यांग लाभार्थी को जिलाधिकारी ने अनाज दिलवाया

 अमित सिंह बंसल द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत जनपद के दिव्यांग लाभार्थी सत्य प्रकाश पुत्र राम दिनेश, निवासी सब्जी मंडी ख्वाजाजहांपुर को अनाज वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोटेदार को निर्देश दिए गए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए पात्रों को इस योजना का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। यदि किसी लाभार्थी द्वारा शिकायत की जाती है तो इसको गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, पूर्ति निरीक्षक सौरभ सिंह, कोटेदार बेचू प्रसाद एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।