इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एवम रोटरी क्लब मऊ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ शहीद पारस इंडेन गैस सर्विस मधुबन
गैस कुल 4 गैस एजेंसी के
56 ट्रालीमैनो का हुआ टीकाकरण
रोटरी क्लब एवम इंडियन ऑयल ने सैनिटाइजर मास और जागरूकता पत्र किए वितरित
मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन मऊ एवम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड मऊ के 4 गैस एजेंसी से जुड़े 56 ट्राली मैनो और कर्मचारियों का हुआ कोविड वैक्सीन टीकाकरण। रोटरी क्लब की टीम ने यहां कामगारों को मास्क, सैनिटाइजर और जागरूकता पत्र मुहैया कराया।
कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ करते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एचएन सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन केंद्र कामगारों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है ऐसे में 45 पार लोगों के लिए टीकाकरण अत्यंत जरूरी है।केंद्र पर कुल 56 कर्मचारियों को लगा टीका एवम कोविड सुरक्षा किट प्रदान किया गया।कोरोना वैक्सीन टीकाकरण प्रभारी डॉ बीके यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप टीकाकरण जनमानस के लिए बेहद जरूरी है इसमें भी 45पार यानी 45 वर्ष के ऊपर वाले महिला पुरुष को टीकाकरण अत्यंत जरूरी है टीकाकरण से कोई खतरा नहीं है अलबत्ता उनकी इम्यून सिस्टम मजबूत होगी। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर 3 के मैनेजेर सेल्स ने अपने संन्देश में ट्रॉली मैन एवम स्टाफ के टिकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवम रोटरी क्लब मऊ को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे डिलेवरी मैन घर घर जाकर मास्क एवम टिकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेने का काम करेंगे।
वैक्सीनेशन प्रभारी रोटरी क्लब अजीत सिंह ने कहा कि गैस एजेंसी का डिलेवरी ब्याय एवम कर्मचारी प्रतिदिन करीब 100 घर से अधिक लोगो को गैस डिलेवरी के माध्यम से सम्पर्क में आते है जिससे उन्हें संक्रमित होने का खतरा अधिक बना रहता है ऐसे में टिकाकरण से उसका तो बचाव होगा। कोविड की महामारी को फैलने से भी रोका जा सकता है।
रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि हम सब जो अब तक किन्ही कारणों से टीकाकरण नही करा पाए है, वे निश्चित रूप से टीकाकरण करा लें। वैक्सीन लगवाने से किसी को कोई नुकसान नही होता है।
सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि कैम्प लगाकर रोटरी क्लब सरकार का सहयोग कर लोगो को लगातार प्रेरित करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के संयोजक सचिन्द्र सिंह ने कहा कि वैक्सिनेशन के कार्य में रोटरी क्लब सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा।
संचालन रोटेरियन सचिन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डर अजय,अवधेश कुमार,शैलेश,शुभम, गौरव त्रिपाठी, राहुल, अतिलेश्वर, जीवुत, जमाल,दीपू ,नंदलाल, पप्पू,निरंक,जयप्रकाश, रतन,राजू,हरिनाथ,मुकुटविहारी सहित दर्जनों लोग उपस्थिति थे।
0 इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एवम रोटरी क्लब मऊ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ शहीद पारस इंडेन गैस सर्विस मधुबन गैस कुल 4 गैस एजेंसी के
56 ट्रालीमैनो का हुआ टीकाकरण
0 रोटरी क्लब एवम इंडियन ऑयल ने सैनिटाइजर मास और जागरूकता पत्र किए वितरित
मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन मऊ एवम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड मऊ के 4 गैस एजेंसी से जुड़े 56 ट्राली मैनो और कर्मचारियों का हुआ कोविड वैक्सीन टीकाकरण। रोटरी क्लब की टीम ने यहां कामगारों को मास्क, सैनिटाइजर और जागरूकता पत्र मुहैया कराया।
कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ करते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एचएन सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन केंद्र कामगारों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है ऐसे में 45 पार लोगों के लिए टीकाकरण अत्यंत जरूरी है।केंद्र पर कुल 56 कर्मचारियों को लगा टीका एवम कोविड सुरक्षा किट प्रदान किया गया।कोरोना वैक्सीन टीकाकरण प्रभारी डॉ बीके यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप टीकाकरण जनमानस के लिए बेहद जरूरी है इसमें भी 45पार यानी 45 वर्ष के ऊपर वाले महिला पुरुष को टीकाकरण अत्यंत जरूरी है टीकाकरण से कोई खतरा नहीं है अलबत्ता उनकी इम्यून सिस्टम मजबूत होगी। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर 3 के मैनेजेर सेल्स ने अपने संन्देश में ट्रॉली मैन एवम स्टाफ के टिकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवम रोटरी क्लब मऊ को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे डिलेवरी मैन घर घर जाकर मास्क एवम टिकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेने का काम करेंगे।
वैक्सीनेशन प्रभारी रोटरी क्लब अजीत सिंह ने कहा कि गैस एजेंसी का डिलेवरी ब्याय एवम कर्मचारी प्रतिदिन करीब 100 घर से अधिक लोगो को गैस डिलेवरी के माध्यम से सम्पर्क में आते है जिससे उन्हें संक्रमित होने का खतरा अधिक बना रहता है ऐसे में टिकाकरण से उसका तो बचाव होगा। कोविड की महामारी को फैलने से भी रोका जा सकता है।
रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि हम सब जो अब तक किन्ही कारणों से टीकाकरण नही करा पाए है, वे निश्चित रूप से टीकाकरण करा लें। वैक्सीन लगवाने से किसी को कोई नुकसान नही होता है।
सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि कैम्प लगाकर रोटरी क्लब सरकार का सहयोग कर लोगो को लगातार प्रेरित करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के संयोजक सचिन्द्र सिंह ने कहा कि वैक्सिनेशन के कार्य में रोटरी क्लब सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा।
संचालन रोटेरियन सचिन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डर अजय,अवधेश कुमार,शैलेश,शुभम, गौरव त्रिपाठी, राहुल, अतिलेश्वर, जीवुत, जमाल,दीपू ,नंदलाल, पप्पू,निरंक,जयप्रकाश, रतन,राजू,हरिनाथ,मुकुटविहारी सहित दर्जनों लोग उपस्थिति थे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरशन लिमिटेड गोरखपुर 3 के मैनेजेर सेल्स मनोज श्रीवास्तव


