मऊ -ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए यूपीसीडा देगी दो भूखंड

मऊ। वैश्विक महामारी कोविड कोरोना के दूसरे चरण में प्रदेश सहित देश भर में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मच गया। इसको देखते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा मयूर माहेश्वरी के निर्देश पर प्रदेश भर में स्थापित अपने औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित करने वालों के लिए जमीन चिन्हीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
मंगलवार को यूपीसीडा गोरखपुर क्षेत्रीय प्रबंधक के एन श्रीवास्तव द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मऊ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर स्थित डी-60 व C-11 क्रमशः 3000 वर्ग मीटर व 2000 वर्ग मीटर के दो प्लाटों का चिन्हीकरण किया। जानकारी देते हुए श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने वालों को यह दोनों प्लाट/जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय गोरखपुर संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
 इसके साथ ही केएन श्रीवास्तव द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर स्थित फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड ट्रेड कार्यालय में उद्यमियों के साथ बैठक कर इकाई संचालित करने का निर्देश देते हुए विभिन्न इकाइयों में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए। जिससे परिसर में सभी कर्मचारियों का ऑक्सीजन लेवल, टेंपरेचर लेवल जांचा जाय। कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर यूज के बाद ही प्रवेश किया जाए। उन्होंने बड़ी इकाइयों से औद्योगिक क्षेत्र परिसर में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने का भी निर्देश दिया।
 इस अवसर पर फेडरेशन अध्यक्ष संजय सिंह, उद्धमी अनमोल राय, राजीव सिंह, कन्हैया जायसवाल, आशीष कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।