मऊ। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्रों में कोविड नियमों के अनुपालन जांच के संबंध में मऊ पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक औद्योगिक क्षेत्र स्थित केंद्रीय खाद्य भंडारण वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
केंद्रीय भंडार निगम के बड़े वेयरहाउस सेंटर पर उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क स्थापना के साथ ही आइसोलेशन सेंटर स्थापित करवाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी प्रबन्धक तूलिका बनर्जी ने तत्काल व्यवस्थित रूप से कोविड हेल्प डेस्क संचालित करवाते हुए सभी गाइडलाइंस पालन का आश्वासन दिया।