गाजीपुर -- भड़सर शरीफ सालाना उर्स को प्रशासन ने उर्स की इजाजत नहीं

गाजीपुर
रिपोर्टर महताब                                   

आम व खास सभी लोगों को इत्तला किया जाता है कि भड़सर शरीफ सालाना उर्स मुबारक हजरत ख्वाजा सूफी सैयद अमानत रसूल शाह हसनी रहमतुल्लाह रह,अ ,व हजरत मखदूम मलिक कबीर शाह रहमतुल्लाह अलेह का उर्स पाक 23 24 25 26 मई को को होता होता है कोविड-19 महामारी को देखते देखते हुए शासन व प्रशासन की तरफ से उर्स की इजाजत नहीं है इसलिए सभी जायरीन मुद्दीन वह मुतक दिन व अकीदत मन दो से गुजारिश है की खानका शरीफ ना आए बल्कि अपने अपने घरों में नियाज फातिमा का एहतमाम कर ले अपने लिए देश की खुशहाली व तरक्की के साथ देशवासियों के स्वस्थ होने व महामारी से निजात की दुआ करें भारत सरकार व राज्य सरकार के कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करें बहुकम हजरत सूफी सैयद सफात रसूल शाह अमानती सज्जादा नशीन व मौत वली खान का हजरत मलिक कबीर शाह शहाबुद्दीन पुर भड़सर शरीफ जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश इसकी इत्तला सूफी मोहम्मद गौसुल आजम कुरेशी अमानती ने दी है