कोपागंज --कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रानीपुर विकास खंड के इटौरा डोरीपुर ग्राम पंचायत की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अनुपमा के नेतृत्व में ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे ग्राम पंचायत को सेनेटाइज करवाया गया।
ग्राम पंचायत के टोले के प्रत्येक गलियों व घरों को सेनेटाइज कराया गया नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के ग्रामीणों के हित मे किए गए कार्य की लोगों ने सराहना किया।
ग्राम प्रधान ने कहा ग्रामवासियों के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। ग्रामवासियों के स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का हमेशा ख्याल रखा जाएगा। तथा समस्त जनकल्याण करी योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के लिए हम प्रतिबद्ध है
प्रधान के इस कार्य की पूरी ग्राम सभा में सराहना हो रही है।उक्त गांव में लगभग कई हजार से अधिक जनसंख्या निवास करती है । प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए गांव में सैनिटाइजेशन अत्यंत जरूरी हो गया था।ग्राम पंचायत का मुखिया होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है।बढती महामारी को रोकने के लिए किसी का इंतजार करना उचित नहीं है।हम सभी को इसकी रोकथाम के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है।प्रधान प्रतिनिधि गोबिन्द राजभर ने कहा कि
गाँव के गली-मुहल्लों को सैनिटाइज कराने से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी ।इस कार्य में ग्राम पंचायत सदस्य व गांव लोगों के अलावा कार्यरत सफाई कर्मिय का सहयोग सराहनीय रहा