माँ की पुण्यतिथि पर कराया भूखों को भोजन - अमरनाथ पांडेय

 मऊ रोटी बैंक द्वारा संचालिका "माँ की रसोई" पे पहुँच कर माँ की याद में सैकड़ों लोगों को कराया भोजन । लोगों को छोला, चावल, लड्डू आदि खिलाये गए। माँ की रसोई पे प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक कोई भी व्यक्ति भोजन प्राप्त कर सकता। इस व्यवस्था से मरीज, रिक्शा चालक, मजदूर व भूखे लोगों को बहुत ही राहत मिल रहा है। मऊ रोटी बैंक के प्रबंधक अमरनाथ मद्धेशिया जी ने बताया कि यह कार्य समाजसेवियों के सहयोग से चल रहा है। यहाँ पे लोग अपने जन्मदिन, बच्चो के जन्मदिन, शादी की सालगिरह, और अपने पूर्वजों की याद में भोजन कराने हेतु संपर्क कर रहे है, भोजन करा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम में चावल, दाल, सब्जी, मसाले, आदि का दान कर सकते है।