मऊ --नगर के समस्त क्षेत्रों में तीव्र गति से हो रहे हैं निर्माण कार्य-तय्यब पालकी

मऊ नगर क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 24 मु0 मदनपुरा उत्तरी डोमनपुरा सर एकबाल पब्लिक स्कूल के पास श्री इम्तेयाज़, एहतेशाम फैसल का हाता होते हुए मुख्तार व इंजीनियर जमील तक लगभग 3.52 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली एवं सी0सी0 इण्टरलाकिंग तथा वार्ड नं0 15 इमिलिया बुनकर कालोनी में श्री राम यादव के मकान से श्री रामभवन के मकान तक लगभग 2.71 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली, पटिया एवं खड़ंजा कार्य का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि अनिल मौर्या व फिरोज़ अहमद शब्बू की उपस्थिति में किया।
सभासद प्रतिनिधि अनिल मौर्या, फिरोज़ अहमद शब्बू व क्षेत्रवासियों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री पालकी का फूल मालाओं से जबरदस्त इस्तकबाल किया। क्षेत्रीय नेताओं ने उक्त कार्याें को लोकार्पित करने हेतु श्री पालकी का हृदय तल से आभार व्यक्त किया। दोनो नेताओं ने अपने क्षेत्र के लागों को अवगत कराते हुये कहा कि इस समय पूरे नगर में श्री पालकी द्वारा लगातार आम लोगों को लाभ पहुँचाने वाली योजनाओं पर काम कराया जा रहा है। इससे नगर को हर प्रकार की सहूलत प्राप्त हो रही है। उन्होंने उक्त कार्यों को नगर के विकास की कड़ी बताया है।
उक्त कार्य के लोकार्पण के उपरान्त पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि नगर को हर प्रकार से उन्नति एवं समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने के लिये पालिका द्वारा सार्थक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि नगरवासियों कोे हर प्रकार की बुनियादी सहूलतें उपलब्ध कराने के लिये पूरे नगर में अनेकों स्थानों पर पेय जलापूर्ति हेतु नलकूपों का अधिष्ठापन, पम्प हाउस का निर्माण, पानी की निकासी तथा जल-जमाव से नगर को बचाने हेतु नाली एवं नालों का निर्माण, रास्ता निर्माण आदि काम तेजी से हो रहे हैं। जिसके पूर्ण होने से नगरवासियों को कई प्रकार की सुविधायें प्राप्त हो जायेंगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हाईवे निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते डोमनपुरा चुंगी का नलकूप बन्द हो गया है जिसके कारण जलापूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसे दूर करने का प्रयास पालिका द्वारा किया जा रहा है। बहुत जल्द ही उत्पन्न समस्या का समाधान कर लिया जायेगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को जलापूर्ति सुचारु रुप से की जा सके।
श्री पालकी ने बताया कि नगर को पूर्ण रूप से साफ रखने हेतु ''डोर टू डोर'' कूड़ा कलेक्शन पर ज़ोर दिया जा रहा हैं। उन्होंने अवाम को आश्वस्त करते हुये कहा कि नगर का पूर्ण रूप से स्वच्छ सुन्दर व प्रकाशमय बनाना हमारी प्राथमिकता है हम इसे क्रिया रूप देने के लिये प्रत्येक सम्भावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने अवाम से अपील करते हुये कहा कि नगर वासियों को भी नगर के विकास एवं नगर को स्वच्छ बनाने में पूर्ण रूप से जागरूक होकर सहयोग देना चाहिये। कहा कि जब दिन में हमारे सफाई कर्मी कूड़ा एकत्र कर लेते हैं तो उसके उपरान्त आप कूड़ा बाहर न डालें बल्कि उसे अपने घरों में ही सुरक्षित रखें अगले रोज जब हमारे कर्मचारी आपके घर कूड़ा एकत्र करने पहुँचंे तो आप उन्हें हस्तान्त्रित करदें। श्री पालकी ने कहा कि इस प्रकार आपके सहयोग से पूरे दिन शहर साफ-सुथरा और स्वच्छ बना रहेगा। पालिकाध्यक्ष ने नागरिकों से कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले पुनः तेजी से बढ़ रहे है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आप सभी सावधानी व सतर्कता बरतें। सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करें, दो गज की दूरी बनाये रखे, बार-बार हाथों को सेनिटाइज़र/साबुन से साफ करें, मास्क का प्रयोग करें, छींकते या खास्ते समय अपना मुंह व नाक टिसू या रुमाल से ढके एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, स्वच्छता बनाये रखे।
इस अवसर पर वार्ड सभासदगण नसीम अहमद, फिरोज़ अहमद शब्बू, नसीम अख्तर, अनिल मौर्या, मौलवी इम्तेयाज़ अहमद, सर्वेश दूबे पूर्व प्रधानाचार्य ए0एल0नोमानी इण्टर कालेज, इंजीनियर जमील अहमद, जफर अहमद, शकील अहमद, महफूज़ ड्राइवर आदि के इलावा बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।