थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कैलेण्डर तिराहे से एक ट्रक वाहन (यूपी 54 एटी 1048) से कूरतापूर्वक लदे 31गौवंश को बरामद कर 4 तश्करों को गिरफ्तार किया गया।
थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को मुखबिर दारा सूचना मिली की एक ट्रक वाहन में कुछ व्यक्ति गोवश पशुओं को वध हेतु आजमगढ़ की तरफ से बिहार जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास कर थाना मुहम्दाबाद पुलिस द्वारा रोडवेज तिराहे से एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा परन्तु पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया। जब ड्रायबर से ट्रक के पिछे का डाला खोलकर दिखाने के लिए कहा तो उसके कुछ गाय व बछडे एक दूसरे के उपर खडे व पडे मिले जिनमें से कुछ के मुह में झाग आ रहा था साथ ही साथ दो व्यक्ति उसी डाले में खडे मिले तथा एक व्यक्ति ट्रक के केबिन में मिला। जब चारों से अपना नाम पता पूछा गया तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः दुर्गा कुमार पुत्र रमेश प्रसाद गुप्ता निवासी कोटवा नारायणपुर थाना नरही जनपद बलिया, मिथिलेश यादव पुत्र श्याम नारायण निवासी बेरजी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर, सन्त कुमार यादव पुत्र भगौती यादव निवासी चैसा जनपद बक्सर बिहार तथा प्रदीप सिंह यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी केशवपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया। जब उनसे ट्रक में लदे गायो व बछडों के बारे में पूछा गया तो बताये की हमलोग गौवशीय पशुओं को खरीदकर बिहार वध हेतु बेचने के लिए ले जा रहे थे।
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/21 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशुकू्ररता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद वाहन को अन्तर्गत एमवी एक्ट जब्त किया गया।