मऊ-- शारदा नारायण हॉस्पिटल में पुनः सेवा बहाल

शारदा नारायन हास्पिटल को कोविड.19 के नियमो के कारण सेनेटाइजेशन हेतू बन्द किया गया था। जिस दौरान हास्पिटल के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ,भर्ती मरीज व उनके अभिवाहको का कोविड-.19 एंटीजन जाॅच व आर0टी0पी0सी0आर0 जाॅच कराया गया जिसमे सभी लोगो का आर0टी0पी0सी0आर0 रिपोर्ट निगेटीव पाया गया।अतः जनपद के जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार शारदा नारायन हास्पिटल को सभी मरीजो के इलाज के लिए खोल दिया गया है शारदा नारायन हास्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने कहा कि हास्पिटल कोविड नियमो का पालन करते हुए मरीजो को अपनी सेवाए देना शुरू कर दिया है।