दंत चिकित्सकों ने जम के खेला क्रिकेट
इंडियन डेंटलएसोसिएशन मऊ के डेंटल डॉक्टर्स ने नगर के बलिया मोड़ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जैम के मैच खेला।मैच का उद्घाटन आई डी ए मऊ के संरक्षक डॉ एन इबोआइमा ने फीता काट कर किया।वेदान्त क्रिकेट क्लब मऊ के कोच सुंदरम दुबे ने राष्ट्र गान से मैच का आरंभ कराया ।हिन्दू जागरण मंच-मऊ के अध्यक्ष अभय सिंह सोनू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया।मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ आर एन अग्रवाल रहे।मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे डॉ गुल हसन खान की टीम ने 215 रन का लक्ष्य दिया,जिसमे डॉ बबलू भारद्वाज ने सर्वाधिक 120 रन बनाकर टीम को एक लंबा स्कोर के पास पहुँचा दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुवे डॉ अमित सिंह की टीम ने कुल टीम 167 रन ही बना पाई।डॉ अमित सिंह की टीम में सर्वाधिक स्कोर डॉ प्रशांत सिंह ने 47रन बनाया।डॉ गुल हसन खान की टीम विजेता रही।मैन ऑफ द मैच डॉ बबलू भारद्वाज को दिया गया।उपविजेता टीम को डॉ रुचि अग्रवाल ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया,वही विजेता टीम को डॉ प्रियंका त्रिपाठी ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया।मैन ऑफ द मैच को डॉ आदित्य प्रजापति ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में जनपद के समस्त दंत चिकित्सको ने प्रतिभाग किया।डॉ प्रशांत सिंह ने वेदान्त क्रिकेट क्लब के भानु सिंह को बुके देकर मैच के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया।आई डी ए के अध्यक्ष डॉ राजीव वर्मा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित कर मैच का समापन किया।सचिव डॉ शैलजा कांत पांडेय ने सबका अभिवादन किया।
इंडियन डेंटल असोसिएशन मऊ के सभी डॉक्टर्स को वेदान्त क्रिकेट क्लब मऊ के खिलाड़ियों के उत्साह के लिए अपनी सेवा व तत्तपरता दिखायी।कार्यक्रम में डॉ असगर अली,डॉ अंजनी त्रिपाठी,डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ असद अनीस,डॉ आशिष राय,डॉ एस दत्त,डॉ शैलेश केशरवानी,डॉ सारिका सिंह,डॉ फहद खान,डॉ असलम,डॉ अस्वनी सिंह,डॉ राहुल गुप्ता,डॉ आदित्य राय, डॉ अमित उपाध्याय,डॉ अमित शर्मा,डॉ नागेंद्र चौहान,डॉ मयंक चौबे,डॉ अविनाश शर्मा आदि रहे।


