मऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को समर्पण अभियान में लगे जनपद के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक कोपागंज स्थिति बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण में मऊ के जन-जन ने जो सहभागिता दिखलायी है उसके लिए मऊ का एक-एक नागरिक व एक-एक कार्यकर्ता बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि अभियान के निमित्त 20 व 21 फरवरी को मऊ जनपद के सभी प्रखंडों पर लोगों को समपर्ण निधि में महाअभियान के तहत लगना होगा। हमें उन व्यक्तियों से संपर्क करना होगा जो भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में अपना निधि समर्पण देने से चूक गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के लिए मऊ से निधि समर्पण ऐतिहासिक होगा। सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में और मेहनत के साथ लगना होगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समापन निधि के कार्यकाल में अपना निधि समर्पण नहीं कर पाएगा वह बाद में कभी नहीं कर पाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे विभाग संघचालक राम प्रताप ने कहा कि भगवान श्री राम मंदिर के लिए समर्पण करने वाले इतिहास में याद किये जाएँगे। अभियान में लोगों को जोड़ कर समर्पण भी एक पुनीत कार्य होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से विभाग कार्यवाह राम विलास, ज़िला संघचालक नर्वदेस्वर, सह ज़िला संघचालक कैलाश, ज़िला अभियान प्रमुख गुलाब चंद गुप्ता, ज़िला कार्यवाह विनोद सह ज़िला कार्यवाह विरेंद्र सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

