मऊ- प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल मऊ के तत्वावधान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को लगभग 80 दुकानदारो का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही फूड लाइसेंस बनाया गया।
मौके पर उपस्थित प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल मऊ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि आम व्यापारी, फुटपाथ व्यवसायी व ठेला,खोमचे,दूध व्यवसायियों की सहूलियत के लिए लगे इस कैंप का आयोजन सहादतपुरा में स्थिति एक हाल में किया गया था। जिसमें सभी राशन,दवा,दूध और सब्जी, होटल,चाट,फुलकी बेचने वाले व सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ बेचने वालों का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनाने का काम किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला अभिहित अधिकारी मऊ श्रवण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फेरी व फुटपाथ व्यवसायी सामान्य रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी अपनी फोटो,आधार कॉर्ड लेकर उपस्थित हुए थे। पूरे दिन चले इस कैम्प में नगर समेत अन्य तहसीलों के दर्जनों व्यापारी पहुंच कर अपने अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन कराएं।
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन के सभी अधिकारियों को जनजागरण के लिये सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अभिहित अधिकारी मऊ एसके त्रिपाठी,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामानंद, जयहिंद राम,आशुतोष राय, समेत जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह,भारतेन्दु त्रिपाठी,जिला सचिव गौरव जायसवाल, कन्हैया जायसवाल,दिलीप तानवानी, डॉ अमित सिंह,राकेश राय मनीष सर्राफ,अजय यादव,राकेश उपाध्याय,संदीप कुमार,समेत दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।